31.1 C
Gujarat
सोमवार, अक्टूबर 7, 2024

श्रीहरिशरणाष्टकम्‌

Post Date:

श्रीहरिशरणाष्टकम्‌ Shree Harisharanashtakam Lyrics

ध्येयं वदन्ति शिवमेव हि केचिदन्ये
शाक्तिं गणेशमपरे तु दिवाकरं वै ।
रूपैस्तु तैरपि विभासि यतस्त्वमेव
तस्मात्त्वमेव शरणं मम दीनबन्धो*॥१॥

कोई शिवको ही ध्येय बताते हैं तथा कोई शक्तिको, कोई गणेशको और कोई भगवान्‌ भास्करको ध्येय कहते हैं; उन सब रूपोंमें आप ही भास रहे हैं, इसलिये हे दीनबन्धो ! मेरी शरण तो एकमात्र आप ही हैं ॥ १ ॥


नो सोद्रो न जनको जननी न जाया
नैवात्मजो न च कुलं विपुलं बलं वा।
संदूरयते न किल कोऽपि सहायको मे। तस्मा०॥ २ ॥

भ्राता, पिता, माता, स्त्री, पुत्र, कुल एवं प्रचुर बल–इनमेंसे कोई भी मुझे अपना सहायक नहीं दीखता; अतः हे दीनबन्धो ! आप ही मेरी एकमात्र शरण हैं ॥ २ ॥


नोपासिता मदमपास्य मया महान्तस्तीर्थानि चास्तिकधिया न हि सेवितानि ।
देवार्चनं च विधिवन्न कृतं कदापि। तस्मा०॥ ३ ॥

मैंने न तो अभिमानको छोड़कर महात्माओंकी आराधना की, न आस्तिकबुद्धिसे तीर्थोका सेवन किया है और न कभी विधिपूर्वक देवताओंका पूजन ही किया है; अत: हे दीनबन्धो । अब आप ही मेरी एकमात्र शरण हैं॥ ३ ॥

दुर्वासना मम सदा परिकर्षयन्ति चित्तं शरीरमपि रोगगणा दहन्ति ।
सञ्जीवनं च परहस्तगतं सदैव। तस्मा०॥ ४॥

दुर्वासनाएँ मेरे चित्रको सदा खींचती रहती हैं, रोगसमूह सर्वदा शरीरको तपाते रहते हैं और जीवन तो सदैव परवश ही है; अतः हे दीनबन्धो ! आप ही मेरी एकमात्र शरण हैं ॥ ४ ॥

पूर्व कृतानि दुरितानि सया तु यानि
स्मृत्वाखिलानि हृदयं परिकम्पते मे।
ख्याता च ते पतितपावनता तु यस्मात्‌। तस्मा? ५॥

पहले मुझसे जो-जो पाप बने हँ, उन सबको याद कर-करके मेरा हृदय काँपता है; किन्तु तुम्हारी पतितपावनता तो प्रसिद्ध ही है, अतः हे दीनबन्धो ! अब आप ही मेरी एकमात्र शरण हैं ॥ ५॥


दुःखं जराजननजं विविधाश्च रोगाः
काकश्वसूक्ररजनिर्निरये चा पातः।
ते विस्मृतेः फलमिदं विततं हि लोके । तस्मा०॥ ६॥

प्रभो ! आपको भूलनेसे जरा-जन्मादिसम्भूत दुःख, नाना व्याधियाँ, काक, कुत्ता, शूकरादि योनियाँ तथा नरकादिमें पतन–ये ही फल संसारमें विस्तृत हैं, अतः हे दीनबन्धो ! अब आप ही मेरी एकमात्र गति हैं ॥ ६॥


नीचोऽपि पापवलितोऽपि विनिन्दितोऽपि
ब्रूयात्तवाहमिति यस्तु क्रिलैकवारम्‌।
तं यच्छसीश निजलोकमिति व्रतं ते। तस्मा? ७॥

नीच, महापापी अथवा निन्दित ही क्यों न हो; किन्तु जो एक बार भी यह कह देता है कि ‘मैं आपका हूँ, उसीको आप अपना धाम दे देते हैं, हे नाथ ! आपका यही व्रत है; अतः हे दीनबन्धो ! अब आप ही मेरी एकमात्र गति हें ॥७॥


वेदेषु धर्मवचनेषु तथागमेषु
रामायणेऽपि च पुराणकदम्बके वा।
सर्वत्र सर्वविधिना गदितस्त्वमेव। तस्मा ८॥

वेद, धर्मशास्त्र, आगम, रामायण तथा पुराण समूहमें भी सर्वत्र सब प्रकार आपहीका कीर्तन है; अतः हे दीनबन्धो ! अब आप ही मेरी एकमात्र गति हैं॥ ८ ॥

इति श्रीमत्परमहँसस्वामिन्रह्मानन्दविरचितं श्रीहरिशरणाष्टकं सम्पूर्णम्‌ ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिवजी की आरती Shiv Aarti

शिवजी की आरती Shiv Aartiआरती श्री शिव जी की:...

भगवान महावीर की आरती Mahaveer Swami Ki Aarti

भगवान महावीर की आरती Mahaveer Swami Ki Aartiजय महावीर...

गिरिराज जी की आरती Shri Giriraj Ji Ki Aarti

गिरिराज जी की आरती Shri Giriraj Ji Ki Aartiॐ...

शनि देव आरती Shani Dev Aarti

शनि देव हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से...