23 C
Gujarat
बुधवार, नवम्बर 12, 2025

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है

Post Date:

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है – (Aaj Somavaar Hai Ye Shiv Ka Darabaar Hai Lyrics)

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो,करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

कैसे मैया पार्वती ने, शिव शंकर को पाया है, शिव शंकर को पाया है,
दिन और रात करी है पूजा, तब भोला मन पाया है, तब भोला मन पाया है,

ख़ुशी हुआ संसार है, ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

एक भक्त ऐसा था तेरा, मंदिर रोज ही जाता था, मंदिर रोज ही जाता था,
रख पिंडी पे पैर वो तेरा, घंटा रोज चुराता था, घंटा रोज चुराता था,

खुश उससे हुआ अपार है, ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

इक दिन दिए जो दर्शन, वो मन में घबराया था, वो मन में घबराया था,
चरण पड़ा तेरे वो भोले, उठा के गले लगाया था, उठा के गले लगाया था,

कह दिया जा बेड़ा पार है, ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

बेल पत्र फल फुल चढ़ाकर, खुश होती नर नारी है, खुश होती नर नारी है,
दूध चढ़ाते भक्त जो तुम पर, खुश होते भंडारी है, खुश होते भंडारी है,

करते सबको प्यार है, ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

भस्मासुर को वर देकर, शिव अपने मन तू घबराया, अपने मन तू घबराया,
करने भस्म उसी को तूने, नारी रूप था अपनाया, नारी रूप था अपनाया,

दुष्ट का किया संहार है, ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

ऐसा भोला रूप प्रभु का, जिस्म भभूत लगाया है, जिस्म भभूत लगाया है,
मेरा भोला बैठा पर्वत, मगन ध्यान में काया है, मगन ध्यान में काया है,

पर नजरों में संसार है, ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है, भरा हुआ भंडार है,
भोले बन भोले को मनालो, करेंगे बेड़ा पार है, आज सोमवार है ॥

 

पिछला लेख
अगला लेख

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अर्ध नारीश्वर अष्टकम्

अर्ध नारीश्वर अष्टकम्अर्धनारीश्वर अष्टकम्(Ardhanareeswara Ashtakam) शिव और शक्ति के...

कालभैरवाष्टकम्

Kalabhairava Ashtakam In Englishकालभैरवाष्टकम्(Kalabhairava Ashtakam) एक प्रसिद्ध स्तोत्र है, जो भगवान...

कालभैरवाष्टकम् 

काल भैरव अष्टकदेवराजसेव्यमानपावनांघ्रिपङ्कजं व्यालयज्ञसूत्रमिन्दुशेखरं कृपाकरम् ।नारदादियोगिवृन्दवन्दितं दिगंबरं काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे...

बिल्वाष्टकम्

बिल्वाष्टकम्बिल्वाष्टकम्(Bilvashtakam) भगवान शिव को समर्पित एक अद्भुत स्तोत्र है,...
error: Content is protected !!