31.1 C
Gujarat
सोमवार, अक्टूबर 7, 2024

राम जपु बावरे

Post Date:

राम जपु बावरे  Ram Japu Bawre

राग भैरव – तुलसीदास भजन  हिंदी लिरिक्स

 

राम जपु, राम जपु, राम जपु, बावरे ।

घोर भव-नीर- निधि नाम निज नाव रे ॥ १ ॥

अर्थ : अरे पागल ! राम जप, राम जप, राम जप । इस भयानक संसारुपी समुद्रसे पार उतरनेके लिये श्रीरामनाम ही अपनी नाव है । अर्थात् इस रामनामरुपी नावमें बैठकर मनुष्य जब चाहे तभी पार उतर सकता है, क्योंकि यह मनुष्यके अधिकारमें हैं ॥१॥

 

एक ही साधन सब रिद्धि सिद्धि साधि रे ।

ग्रसे कलिरोग जोग संजम समाधि रे ॥ २ ॥

अर्थ : इसी एक साधनके बलसे सब ऋद्धि – सिद्धियोंको साध ले, क्योंकि योग, संयम और समाधि आदि साधनोंको कलिकालरुपी रोगने ग्रस लिया है ॥२॥

भलो जो है, पोच जो है, दाहिनो जो बाम रे ।

राम-नाम ही सों अंत सबहीको काम रे ॥ ३ ॥

अर्थ : भला हो, बुरा हो, उलटा हो, सीधा हो, अन्तमें सबको एक रामनामसे ही काम पड़ेगा ॥३॥

जग नभ-बाटिका रही है फलि फूलि रे ।

धुवाँ कैसे धौरहर देखि तू न भूलि रे ॥ ४ ॥

अर्थ : यह जगत भ्रमसे आकाशमें फले – फूले दीखनेवाले बगीचेके समान सर्वथा मिथ्या है, धुएँके महलोंकी भाँति क्षण – क्षणमें दीखने और मिटनेवाले इन सांसरिक पदार्थोंको देखकर तू भूल मत ॥४॥

राम-नाम छाँड़ि जो भरोसो करें और रे ।

तुलसी परोसो त्यागि माँगे क्रूर कौर रे ॥ ५ ॥

अर्थ : जो रामनामको छोड़कर दूसरेका भरोसा करता है, हे तुलसीदास ! वह उस मूर्खके समान है, जो सामने परोसे हुए भोजनको छोड़कर एक – एक कौरके लिये कुत्तेकी तरह घर – घर माँगता फिरता है ॥५॥

राम राम रटु, राम राम रटु, राम राम जप

 

 

 

 

 

 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिवजी की आरती Shiv Aarti

शिवजी की आरती Shiv Aartiआरती श्री शिव जी की:...

भगवान महावीर की आरती Mahaveer Swami Ki Aarti

भगवान महावीर की आरती Mahaveer Swami Ki Aartiजय महावीर...

गिरिराज जी की आरती Shri Giriraj Ji Ki Aarti

गिरिराज जी की आरती Shri Giriraj Ji Ki Aartiॐ...

शनि देव आरती Shani Dev Aarti

शनि देव हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से...