28.5 C
Gujarat
बुधवार, जुलाई 2, 2025

ब्राह्मण और बिच्छूकी कथा

Post Date:

ब्राह्मण और बिच्छूकी कथा – Brahman Aur Bichchho ki Katha

विश्वपावनी बाराणसिमें संत एक थे करते वास ।
राम-चरण-तल्लीन-चित्त थे, नाम-निरत, नय-निपुण, निरास ॥ १ ॥

नित सुरसरिमें अवगाहन कर, विश्वेश्वर-अर्चन करते ।
क्षमाशील, पर-युक्त-कातर थे, नहीं किसीसे से डरते ॥

एक दिवस श्रीभागीरथिमें ब्राह्मण विक्ष्य नहाते थे ।
दबासिंधु देबकिनं दनके गोप्य गुणोंको गाते थे ॥

देखा, एक बहा जाता है वृश्चिक जल-धाराके साथ ।
दीन समझकर उसे उठाया संत विप्रने हाथों-हाथ ॥ २ ॥

रखकर उसे इथेलीपर फिर, संत पोंछने लगे निशंक ।
खल, कृतघ्न, पापी वृश्चिकने मारा उनके भीषण डंक ॥
काँप उठा तत्काल हाथ, गिर पड़ा अधम वह जलके बीच ।
लगा डूबने अथाह जलमें निज करनीवश निष्ठुर नीच ॥ ३ ॥

देखा मरणासन्न, संक्का चित करुणा से भर आया ।
प्रबल वेदना भूल उसे फिर उठा हाथपर, अपनाया ॥
ज्यों ही सम्हला, चेत हुआ, फिर उसने वही डंक मारा ।
हिला हाथ, गिर पड़ा, बहाने लगी उसे जलकी धारा ॥ ४ ॥

देखा पुनः संतने उसको जलमें बहते दीन-मलीन ।
लगे उठाने फिर भी ब्राह्मण क्षमामूर्ति प्रतिहिंसाहीन ॥
नहा रहे थे लोग निकट सब, बोले, ‘क्या करते हैं आप ।
हिंसक जीव बचाना कोई ? धर्म नहीं, है पूरा पाप’ ॥ ५ ॥

चक्खा हाथों-हाथ विषम फल, तब भी करते हैं फिर भूल ।
धर्म-कर्मको डुबा चुका भारत इस कायरताके कूल ॥

भाई ! क्षमा, नहीं कायरता, यह तो बीरोंका बाना ।
स्वल्प महापुरुषोंने है इसका सच्चा स्वरूप जाना ॥ ६ ॥

कभी न डूबा क्षमा-धर्मसे, भारतका वह सच्चा धर्म ।
डूबा, जब भ्रमसे था इसने पहना कायरताका वर्म ॥

भक्तराज प्रहलाद क्षमाके परम मनोहर थे आदर्श ।
जिनसे धर्म बचा था, जो खुद जीत चुके थे हर्षामर्ष ॥ ७ ॥

बोले जब हँसकर यों ब्राह्मण, कहने लगे दूसरे लोग ।
आप जानते हैं तो करिये, हमें बुरा लगता यह योग ॥

कहा संतने, भाई ! मैंने नहीं बड़ा कुछ काम किया ।
निज स्वभाव ही बरता मैंने, इसने भी तो वही किया ॥ ८ ॥

मेरी प्रकृति बचानेकी है, इसकी डंक मारनेकी ।
मेरी इसे हरानेकी है, इसकी सदा हारनेकी ॥

क्या इस हिंसकके बदलेमें मैं भी हिंसक बन जाऊँ ।
क्या अपना कर्त्तव्य भूलकर प्रतिहिसाम सन जाऊँ ॥ ९ ॥

जितनी बार डंक मारेगा, उतनी बार बचाऊँगा ।
आखिर अपने क्षमा-धर्मसे निश्वय इसे हराऊँगा ॥

संतोंके दर्शन-स्पर्शन- भाषण दुर्लभ जगतीतलमें ।
वृश्चिक छूट गया पापोंसे संत-मिलनसे उस पलमें ॥ १० ॥

खुले ज्ञानके नेत्र, जন্ম- जन्मांतरकी स्मृति हो आई।
छूटा दुष्ट स्वभाव, सरलता, शुचिता सब ही तो आई ॥

संत-चरणमें लिपट गया वह करनेको निज पावन तन ।
छूट गया भवव्याधि विषमसे, हुआ रुचिर वह भी हरि-जन ॥ ११ ॥

जय हिंसक जड़ जंतु क्षमासे हो सकते हैं साधु-सुजान ।
हो सकते क्यों नहीं मनुज तत्र, माने जाते जो सज्ञान ।

पढ़कर वृश्चिक और संतका यह नितांत सुखकर संवाद ।
अच्छा लगे मानिये, तज प्रति- हिंसा-वैर-विवाद-विषाद ॥१२॥

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राहु कवच

राहु कवच : राहु ग्रह का असर खत्म करें...

Rahu Mantra

Rahu Mantraराहु ग्रह वैदिक ज्योतिष में एक छाया ग्रह...

ऋग्वेद हिंदी में

ऋग्वेद (Rig veda in Hindi PDF) अर्थात "ऋचाओं का...

Pradosh Stotram

प्रदोष स्तोत्रम् - Pradosh Stotramप्रदोष स्तोत्रम् एक महत्वपूर्ण और...
error: Content is protected !!