17.4 C
Gujarat
मंगलवार, जनवरी 27, 2026

रश्मिरथी – सप्तम सर्ग – भाग 8 | Rashmirathi Seventh Sarg Bhaag 8

Post Date:

सप्तम सर्ग के भाग 8 में कर्ण के युद्ध में वध के पश्चात उत्पन्न वातावरण, उसके प्रभाव, विभिन्न पात्रों की भावनाएं, और अंततः श्रीकृष्ण द्वारा युधिष्ठिर को दिए गए महान संदेश का अत्यंत मार्मिक और दार्शनिक वर्णन है। यह खंड भावनात्मक, नैतिक और दार्शनिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है।

रश्मिरथी – सप्तम सर्ग – भाग 8 | Rashmirathi Seventh Sarg Bhaag 8

गिरा मस्तक मही पर छिन्न होकर !
तपस्या-धाम तन से भिन्न होकर।
छिटक कर जो उडा आलोक तन से,
हुआ एकात्म वह मिलकर तपन से !

उठी कौन्तेय की जयकार रण में,
मचा घनघोर हाहाकार रण में ।
सुयोधन बालकों-सा रो रहा था !
खुशी से भीम पागल हो रहा था !

फिरे आकाश से सुरयान सारे,
नतानन देवता नभ से सिधारे ।
छिपे आदित्य होकर आर्त घन में,
उदासी छा गयी सारे भुवन में ।

अनिल मंथर व्यथित-सा डोलता था,
न पक्षी भी पवन में बोलता था ।
प्रकृति निस्तब्ध थी, यह हो गया क्या ?
हमारी गाँठ से कुछ खो गया क्या ?

मगर, कर भंग इस निस्तब्ध लय को,
गहन करते हुए कुछ और भय को,
जयी उन्मत्त हो हुंकारता था,
उदासी के हृदय को फाइता था ।

युधिष्टिर प्राप्त कर निस्तार भय से,
प्रफुल्लित हो, बहुत दुर्लभ विजय से,
ह॒गों में मोद के मोती सजाये,
बड़े ही व्यग्र हरि के पास आये ।

कहा, ‘केशव ! बड़ा था त्रास मुझको,
नहीं था यह कभी विश्वास मुझको,
कि अर्जुन यह विपद भी हर सकेगा,
किसी दिन कर्ण रण में मर सकेगा ।’

‘इसी के त्रास में अन्तर पगा था,
हमें वनवास में भी भय लगा था ।
कभी निश्चिन्त मैं क्या हो सका था ?
न तेरह वर्ष सुख से सो सका था ।’

‘बली योध्दा बडा विकराल था वह !
हरे! कैसा भयानक काल था वह?
मुषल विष में बुझे थे, बाण क्या थे !
शिला निर्मोघ ही थी, प्राण क्या थे !’

‘मिला कैसे समय निर्भीत है यह ?
हुई सौभाग्य से ही जीत है यह ?
नहीं यदि आज ही वह काल सोता,
न जानें, क्या समर का हाल होता ?’

उदासी में भरे भगवान्‌ बोले,
‘न भूलें आप केवल जीत को ले ।
नहीं पुरुषार्थ केवल जीत में है ।
विभा का सार शील पुनीत में है ।’

‘विजय, क्या जानिये, बसती कहां है?
विभा उसकी अजय हंसती कहां है?
भरी वह जीत के हुङकार में है,
छिपी अथवा लहू की धार में है ?’

‘हुआ जानें नहीं, क्या आज रण में ?
मिला किसको विजय का ताज रण में ?
किया क्या प्राप्त? हम सबने दिया क्या ?
चुकाया मोल क्या? सौदा लिया क्या ?’

‘समस्या शील की, सचमुच गहन है ।
समझ पाता नहीं कुछ क्लान्त मन है ।
न हो निश्चिन्त कुछ अवधानता है ।
जिसे तजता, उसी को मानता है ।’

‘मगर, जो हो, मनुज सुवरिष्ठ था वह ।
धनुर्धर ही नहीं, धर्मिष्ठ था वह ।
तपस्वी, सत्यवादी था, व्रती था,
बड़ा ब्रह्मण्य था, मन से यती था ।’

‘हृदय का निष्कपट, पावन क्रिया का,
दलित-तारक, समुध्दारक त्रिया का ।
बडा बेजोड दानी था, सदय था,
युधिष्ठिर! कर्ण का अद्भुत हृदय था ।’

“किया किसका नहीं कल्याण उसने ?
दिये क्या-क्या न छिपकर दान उसने ?
जगत्‌ के हेतु ही सर्वस्व खोकर,
मरा वह आज रण में निःस्व होकर ।’

‘उगी थी ज्योति जग को तारने को ।
न जन्मा था पुरुष वह हारने को ।
मगर, सब कुछ लुटा कर दान के हित,
सुयश के हेतु, नर-कल्याण के हित ।’

‘दया कर शत्रु को भी त्राण देकर,
खुशी से मित्रता पर प्राण देकर,
गया है कर्ण भू को दीन करके,
मनुज-कुल को बहुत बलहीन करके ।’

‘युधिष्ठिर! भूलिये, विकराल था वह,
विपक्षी था, हमारा काल था वह ।
अहा! वह शील में कितना विनत था ?
दया में, धर्म में कैसा निरत था !’

‘समझ कर द्रोण मन में भक्ति भरिये,
पितामह की तरह सम्मान करिये ।
मनुजता का नया नेता उठा है।
जगत्‌ से ज्योति का जेता उठा है !’

इति समाप्तम

‘रश्मिरथी’ का यह अंश समकालीन पाठकों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद है। यह हमें सिखाता है:

  • केवल जाति या कुल के आधार पर किसी का मूल्यांकन करना अन्याय है।
  • युद्ध और संघर्ष केवल बाहरी नहीं होते, मनुष्य के भीतर भी चलते हैं।
  • हर विजय के पीछे एक मूल्य होता है, और हर पराजय के भीतर भी कोई उच्च आदर्श छिपा हो सकता है।
  • नैतिकता, करुणा और दान जैसे मूल्य किसी भी राजनीतिक या युद्धात्मक जीत से श्रेष्ठ होते हैं।

रश्मिरथी का सप्तम सर्ग, भाग 8 काव्यात्मक सौंदर्य, दार्शनिक गहराई और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम है। यह अंश हमें भावुक भी करता है, सोचने पर भी मजबूर करता है और भीतर तक झकझोर देता है। यह महाभारत के “शत्रु” कर्ण को “मानवता का शिखर पुरुष” बना देता है।

युधिष्ठिर की चिंता, श्रीकृष्ण का उत्तर, और युद्ध का मौन ये सब मिलकर इतिहास नहीं, बल्कि चिरंतन सत्य रचते हैं। यह खंड बताता है कि इतिहास केवल विजेताओं की कथा नहीं होता, बल्कि उस उजाले की भी कथा होता है जो पराजय में भी चमकता है

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सरस्वती मां की आरती

सरस्वती मां(Saraswati Mata Aarti) को ज्ञान, संगीत, कला और...

गोकुल अष्टकं

गोकुल अष्टकं - Shri Gokul Ashtakamश्रीमद्गोकुलसर्वस्वं श्रीमद्गोकुलमंडनम् ।श्रीमद्गोकुलदृक्तारा श्रीमद्गोकुलजीवनम्...

अष्टादश शक्तिपीठ स्तोत्रम्

अष्टादश शक्तिपीठ स्तोत्रम्अष्टादश शक्तिपीठ स्तोत्रम् एक अत्यंत पवित्र...

लक्ष्मी शरणागति स्तोत्रम्

लक्ष्मी शरणागति स्तोत्रम्लक्ष्मी शरणागति स्तोत्रम् (Lakshmi Sharanagati Stotram) एक...
error: Content is protected !!