38 C
Gujarat
गुरूवार, मई 22, 2025

रश्मिरथी – चतुर्थ सर्ग – भाग 7 | Rashmirathi Fourth Sarg Bhaag 7

Post Date:

“रश्मिरथी” चतुर्थ सर्ग, भाग 7 की यह अंश महाकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित अमर काव्य का एक अत्यंत भावनात्मक और नैतिकता से ओतप्रोत खंड है। इसमें इंद्र और कर्ण के मध्य संवाद है एक ओर छल, पश्चाताप और देवत्व की आत्मस्वीकृति, तो दूसरी ओर दानवीरता, क्षमा और मानवीय गरिमा की सर्वोच्च अभिव्यक्ति।

यह खंड कवच-कुंडल हरण की कथा को विस्तार से प्रस्तुत करता है, पर केवल कथा नहीं, एक गहन दर्शन और आत्मबोध की कथा भी बन जाता है।

Rashmirathi thumb

रश्मिरथी – चतुर्थ सर्ग – भाग 7 | Rashmirathi Fourth Sarg Bhaag 7

‘हाँ, पड़ पुत्र-प्रेम में आया था छल ही करने को,
जान-बूझ कर कवच और कुण्डल तुझसे हरने को,
वह छल हुआ प्रसिद्द किसे, क्या मुख अब दिखलाऊंगा,
आया था बन विप्र, चोर बनकर वापस जाऊँगा।

‘वंदनीय तू कर्ण, देखकर तेज तिग्म अति तेरा,
काँप उठा था आते ही देवत्वपूर्ण मन मेरा।
किन्तु, अभी तो तुझे देख मन और डरा जाता है,
हृदय सिमटता हुआ आप-ही-आप मरा जाता है।

‘दीख रहा तू मुझे ज्योति के उज्ज्वल शैल अचल-सा,
कोटि-कोटि जन्मों के संचित महपुण्य के फल-सा।
त्रिभुवन में जिन अमित योगियों का प्रकाश जगता है,
उनके पूंजीभूत रूप-सा तू मुझको लगता है।

‘खड़े दीखते जगन्नियता पीछे तुझे गगन में,
बड़े प्रेम से लिए तुझे ज्योतिर्मय आलिंगन में।
दान, धर्म, अगणित व्रत-साधन, योग, यज्ञ, तप तेरे,
सब प्रकाश बन खड़े हुए हैं तुझे चतुर्दिक घेरे।

‘मही मग्न हो तुझे अंक में लेकर इठलाती है,
मस्तक सूंघ स्वत्व अपना यह कहकर जतलाती है।
‘इसने मेरे अमित मलिन पुत्रों का दुख मेटा है,
सूर्यपुत्र यह नहीं, कर्ण मुझ दुखिया का बेटा है।’

‘तू दानी, मैं कुटिल प्रवंचक, तू पवित्र, मैं पापी,
तू देकर भी सुखी और मैं लेकर भी परितापी।
तू पहुँचा है जहाँ कर्ण, देवत्व न जा सकता है,
इस महान पद को कोई मानव ही पा सकता है।

‘देख न सकता अधिक और मैं कर्ण, रूप यह तेरा,
काट रहा है मुझे जागकर पाप भयानक मेरा।
तेरे इस पावन स्वरूप में जितना ही पगता हूँ,
उतना ही मैं और अधिक बर्बर-समान लगता हूँ

‘अतः कर्ण! कर कृपा यहाँ से मुझे तुरत जाने दो,
अपने इस दूर्दर्ष तेज से त्राण मुझे पाने दो।
मगर विदा देने के पहले एक कृपा यह कर दो,
मुझ निष्ठर से भी कोई ले माँग सोच कर वर लो

कहा कर्ण ने, ‘धन्य हुआ मैं आज सभी कुछ देकर,
देवराज! अब क्या होगा वरदान नया कुछ लेकर?
बस, आशिष दीजिए, धर्म मे मेरा भाव अचल हो,
वही छत्र हो, वही मुकुट हो, वही कवच-कुण्डल हो

देवराज बोले कि, ‘कर्ण! यदि धर्म तुझे छोड़ेगा,
निज रक्षा के लिए नया सम्बन्ध कहाँ जोड़ेगा?
और धर्म को तू छोड़ेगा भला पुत्र! किस भय से?
अभी-अभी रकक्‍्खा जब इतना ऊपर उसे विजय से

धर्म नहीं, मैने तुझसे से जो वस्तु हरण कर ली है,
छल से कर आघात तुझे जी निस्सहायता दी है।
उसे दूर या कम करने की है मुझको अभिलाषा,
पर, स्वेच्छा से नहीं पूजने देगा तू यह आशा।

‘तू माँगें कुछ नहीं, किन्तु मुझको अवश्य देना है,
मन का कठिन बोझ थोड़ा-सा हल्का कर लेना है।
ले अमोघ यह अस्त्र, काल को भी यह खा सकता है,
इसका कोई वार किसी पर विफल न जा सकता है।

‘एक बार ही मगर, काम तू इससे ले पायेगा,
फिर यह तुरत लौट कर मेरे पास चला जायेगा।
अतः वत्स! मत इसे चलाना कभी वृथा चंचल हो,
लेना काम तभी जब तुझको और न कोई बल हो।

‘दानवीर! जय हो, महिमा का गान सभी जन गाये,
देव और नर, दोनों ही, तेरा चरित्र अपनाये।’
दे अमोघ शर-दान सिधारे देवराज अम्बर को,
व्रत का अंतिम मूल्य चुका कर गया कर्ण निज घर को।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रश्मिरथी – चतुर्थ सर्ग – भाग 6 | Rashmirathi Fourth Sarg Bhaag 6

यह अंश रामधारी सिंह 'दिनकर' की अमर काव्यकृति "रश्मिरथी"...

रश्मिरथी – चतुर्थ सर्ग – भाग 5 | Rashmirathi Fourth Sarg Bhaag 5

"रश्मिरथी" के चतुर्थ सर्ग का यह पाँचवाँ भाग कर्ण...

रश्मिरथी – चतुर्थ सर्ग – भाग 4 | Rashmirathi Fourth Sarg Bhaag 4

रश्मिरथी के चतुर्थ सर्ग का भाग 4 – जो...

रश्मिरथी – चतुर्थ सर्ग – भाग 3 | Rashmirathi Fourth Sarg Bhaag 3

‘रश्मिरथी’ के चतुर्थ सर्ग के तीसरे भाग का उल्लेख...
error: Content is protected !!