30.7 C
Gujarat
रविवार, फ़रवरी 23, 2025

ये चमक ये दमक

Post Date:

ये चमक ये दमक Ye Chamak Ye Damak

ये चमक, ये दमक,
फूलवन मा महक
ये चमक, ये दमक,
फूलवन मा महक
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
बगियन मा बहार तुम्हई से है

मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हारा है

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी
रग-रग में बसी है प्रीत तोरी
अखियन में खुमार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

मैं तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना

मोरी नस-नस में है प्रीत तोरी
मोरी नस-नस में है प्रीत तोरी
मेरा सब आधार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से ह

मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तौल-करार तुम्हई से है
मेरा तौल-करार तुम्हई से है
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तौल-करार तुम्हई से है

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूं
मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूं
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
तुम्हई से है

 

 


Ye Chamak Ye Damak 2.0 | Sab Kuch Sarkar Tumhi Se Hai | Original Song | Sudhir Vyas New Ram Bhajan

 


Ye Chamak Ye Damak (Official Music Video) | Swati Mishra Bhakti Song

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Lakshmi Shataka Stotram

Lakshmi Shataka Stotramआनन्दं दिशतु श्रीहस्तिगिरौ स्वस्तिदा सदा मह्यम् ।या...

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है -...

वाराही कवचम्

Varahi Kavachamवाराही देवी(Varahi kavacham) दस महाविद्याओं में से एक...

श्री हनुमत्कवचम्

Sri Hanumatkavachamश्री हनुमत्कवचम्(Sri Hanumatkavacham) एक अत्यंत प्रभावशाली स्तोत्र है...