32.8 C
Gujarat
शनिवार, अगस्त 9, 2025

विश्व वाटिका की प्रति क्यारी में

Post Date:

विश्व वाटिका की प्रति क्यारी में – Vishv Vaatika ki Prati Kyaremen

किसके लिये सुमन चुन-चुनकर सजा रहा सुन्दर डाली ।।

क्या तू नहीं देखता इन सुमनोंमें उसका प्यारा रूप ।

जिसके लिये विविध विधिसे है हार गूँथता तू अपरूप ||

बीजांकुर शाखा-उपशाखा, क्यारी-कुंज, लता-पता ।

कण-कणमें है भरी हुई उस मोहनकी मधुरी सत्ता ।।

कमलोंका कोमल पराग विकसित गुलाबकी यह लाली ।

सनी हुई है उससे सारे विश्व-बागकी हरियाली ।।

मधुर हास्य उसका ही पाकर खिलती नित नव-नव कलियाँ ।

उसकी मंजु मत्तता पाकर भ्रमर कर रहे रंगरलियाँ ।।

पाकर सुस्वर कंठ उसीका विहग कूजते चारों ओर ।

देख उसीको मेघरूपमें हर्षित होते चातक मोर ॥

हार गूँथकर कहाँ जायगा उसे ढूँढ़ने तू माली ?

देख, इन्हीं सुमनों के अंदर उसकी मूरति मतवाली ।।

रूप-रंग, सौरभ-पर। गमें भरा उसीका प्यारा रूप ।

जिसके लिये इन्हें चुन-चुनकर हार गूँथता तू अपरूप ।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अनोखा अभिनय यह संसार

Anokha Abhinay Yah Sansarअनोखा अभिनय यह संसार ! रंगमंचपर...

हे हरि कवन जतन भ्रम भागै

हे हरि कवन जतन भ्रम भागै - He Hari...

देख निज नित्य निकेतन द्वार

Dekh Nij Nity Niketan Dvaarदेख निज नित्य निकेतन द्वार...

परम प्रिय मेरे प्राणाधार

Param Priy Mere Praanaadhaarराग चाषेशी(१)परम प्रिय मेरे प्राणाधार !...
error: Content is protected !!