28 C
Gujarat
बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

परम प्रिय मेरे प्राणाधार

Post Date:

Param Priy Mere Praanaadhaar

राग चाषेशी

(१)

परम प्रिय मेरे प्राणाधार ! स्वजनोंसे सम्बन्ध छूटते मैं निराश हो घबराया ।

पर निरुपाय, विवश हो तत्क्षण गृह नवीनमें मैं आया ।।

लगा पुरातन चिर नूतन सत्र, ‘मेरापन’ सबमें पाया.।

विस्मृत हुआ पुरातन, नूतनको ही मैंने अपनाया ।।

सबल, सुन्दर, सुसंगठित देह । जनक-जननीका अविरल स्नेह ||

प्रियाका मधुर वचन, मृदुहास । सरल संततिका रम्य विकास ||

कर रहा नित सुखका संचार । परम प्रिय मेरे प्राणाधार !

(२)

पिता चले, जननी भी बिछुड़ी, शक्ति और सौंदर्य गया ।

पत्नी भी चल बसी, शेष वयमें उसने भी न की दया ।।

धीरे-धीरे पुत्रोंसे भी सारा नाता टूट गया।

पूर्वजन्मकी भाँति पुनः यमदूतोंके आधीन भया ||

हुआ परवश, अधीर, बेहाल । चल सकी एक न मेरी चाल ॥

भटकते बीता अगणित काल । विविध देहोंमें क्षुद्र-विशाल ।।

अनोखा यह कैसा व्यवहार । परम प्रिय मेरे प्राणा धार !

(३)

बाल, युवा, वृद्धावस्था हैं तीनों पूरी हो जाती ।

मरण अनंतर पुनर्जन्मकी संतत है बारी आती ॥

घूम रही मायाचक्री, यह कभी नहीं रुकने पाती ।

पर ‘मैं-मैं’ की एक भावना कभी नहीं मेरी जाती ।।

भले हो कोई कैसा स्वाँग ।

पड़ गयी सत्र कुँओंमें भाँग ॥

इसीसे यह ‘मैं’-‘मैं’ की राग ।

गा रहा, कभी न सकता त्याग ।।

कौन यह ‘मैं’, कैसा आकार ।

परम प्रिय मेरे प्राणाधार !

(४)

‘मैं-मैं’ कहता भटक रहा, भवसागरकी चोटें सहता ।

नहीं परन्तु जानता ‘मैं’ है कौन तथा कैसे कहता ?

यदि शरीर ही ‘मैं’ होता, तो सबमें ‘मैं’ कैसे रहता !

होता ‘मैं’ मन-इन्द्रिय तो, इनको मेरे कैसे कहता ?

सुन रहा छिपकर सारी बात ।

देखता सभी घात-प्रतिघात ।।

हो गयी उससे अब पहचान ।

वही मैं, भेद गया हूँ जान ॥

उसीमें समा रहा तू यार !

परम प्रिय मेरे प्रणाधार !

(५)

समझा, इस ‘मैं’ में औ तुझमें किसी तरहका मेद नहीं।

इस विशाल ‘मैं’ की व्यापकतामें कोई विच्छेद नहीं।।

तुझसे भरे हुए इस ‘मैं’ में हुआ कभी भी खेद नहीं ।

सदानंद-परिपूर्ण, एकरस, कोई भेदाभेद नहीं ।।

बिगड़ता-बनता यह संसार । किंतु ‘तू’ चिर-नूतन, सुकुमार ।।

‘मैं’ तथा ‘तू’ का यह उपचार । सभी कुछ है तेरा विस्तार ।।

धन्य तू औ तेरा व्यापार ! परम प्रिय मेरे प्राणाधार !

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

गोकुल अष्टकं

गोकुल अष्टकं - Shri Gokul Ashtakamश्रीमद्गोकुलसर्वस्वं श्रीमद्गोकुलमंडनम् ।श्रीमद्गोकुलदृक्तारा श्रीमद्गोकुलजीवनम्...

अष्टादश शक्तिपीठ स्तोत्रम्

अष्टादश शक्तिपीठ स्तोत्रम्अष्टादश शक्तिपीठ स्तोत्रम् एक अत्यंत पवित्र...

लक्ष्मी शरणागति स्तोत्रम्

लक्ष्मी शरणागति स्तोत्रम्लक्ष्मी शरणागति स्तोत्रम् (Lakshmi Sharanagati Stotram) एक...

विष्णु पादादि केशांत वर्णन स्तोत्रं

विष्णु पादादि केशांत वर्णन स्तोत्रंलक्ष्मीभर्तुर्भुजाग्रे कृतवसति सितं यस्य रूपं...
error: Content is protected !!