33.7 C
Gujarat
बुधवार, अगस्त 13, 2025

रश्मिरथी – सप्तम सर्ग – भाग 7 | Rashmirathi Seventh Sarg Bhaag 7

Post Date:

सप्तम सर्ग के इस भाग में कर्ण का वह अंतिम संवाद और भाव है जो वह श्रीकृष्ण से करता है, जब युद्धभूमि में कर्ण मृत्यु का सामना कर रहा है। यह संवाद आत्मग्लानि, नैतिक विवेचना, और आत्मबोध का अद्भुत उदाहरण है। दिनकर ने इस खंड में कर्ण की अंतःवेदना, आत्मचिंतन, धर्म की उलझनें, और युद्ध की राजनीति को अत्यंत मार्मिक शब्दों में व्यक्त किया है।

रश्मिरथी – सप्तम सर्ग – भाग 7 | Rashmirathi Seventh Sarg Bhaag 7

‘कहा जो आपने, सब कुछ सही है,
मगर, अपनी मुझे चिन्ता नहीं है?
सुयोधन-हेतु ही पछता रहा हूं,
बिना विजयी बनाये जा रहा हूं ।’

‘वृथा है पूछना किसने किया क्या,
जगत्‌ के धर्म को सम्बल दिया क्या !
सुयोधन था खडा कल तक जहां पर,
न हैं क्या आज पाण्डव ही वहां पर ?’

‘उन्होंने कौन-सा अपधर्म छोड़ा ?
किये से कौन कुत्सित कर्म छोड़ा ?
गिनाऊं क्या ? स्वयं सब जानते हैं,
जगद्गुरु आपको हम मानते है ।’

‘शिखण्डी को बनाकर ढाल अर्जुन,
हुआ गांगेय का जी काल अर्जुन,
नहीं वह और कुछ, सत्कर्म ही था ।
हरे ! कह दीजिये, वह धर्म ही था ।’

‘हुआ सात्यकि बली का त्राण जैसे,
गये भूरिश्रवा के प्राण जैसे,
नहीं वह कृत्य नरता से रहित था,
पतन वह पाण्डवों का धर्म-हित था ।’

‘कथा अभिमन्यु की तो बोलते हैं,
नहीं पर, भेद यह क्यों खोलते हैं?
कुटिल षडयन्त्र से रण से विरत कर,
महाभट द्रोण को छल से निहत कर,’

‘पतन पर दूर पाण्डव जा चुके है,
चतुर्गुण मोल बलि का पा चुके हैं ।
रहा क्या पुण्य अब भी तोलने को ?
उठा मस्तक, गरज कर बोलने को ?’

‘वृथा है पूछना, था दोष किसका ?
खुला पहले गरल का कोष किसका ?
जहर अब तो सभी का खुल रहा है,
हलाहल से हलाहल धुल रहा है ।’

जहर की कीच में ही आ गये जब,
कलुष बन कर कलुष पर छा गये जब,
दिखाना दोष फिर क्या अन्य जन में,
अहं से फूलना क्या व्यर्थ मन में ?’

‘सुयोधन को मिले जो फल किये का,
कुटिल परिणाम द्रोहानल पिये का,
मगर, पाण्डव जहां अब चल रहे हैं,
विकट जिस वासना में जल रहे हैं.

‘अभी पातक बहुत करवायेगी वह,
उन्हें जानें कहां ले जायेगी वह ।
न जानें, वे इसी विष से जलेंगे,
कहीं या बर्फ में जाकर गलेंगे ।’

‘सुयोधन पूत या अपवित्र ही था,
प्रतापी वीर मेरा मित्र ही था ।
किया मैंने वही, सत्कर्म था जो,
निभाया मित्रता का धर्म था जो ।’

‘नहीं किञ्चित्‌ मलिन अन्तर्गगन है,
कनक-सा ही हमारा स्वच्छ मन है;
अभी भी शुभ्र उर की चेतना है,
अगर है, तो यही बस, वेदना है ।’

‘वधूजन को नहीं रक्षण दिया क्यों ?
समर्थन पाप का उस दिन किया क्यों ?
न कोई योग्य निष्कृति पा रहा हूं,
लिये यह दाह मन में जा रहा हूं ।’

‘विजय दिलवाइये केशव! स्वजन को,
शिथिल, सचमुच, नहीं कर पार्थ! मन को ।
अभय हो बेधता जा अंग अरि का,
द्विधा क्या. प्राप्त है जब संग हरि का !’

‘मही! लै सोंपता हूं आप रथ मैं,
गगन में खोजता हूं अन्य पथ मीं ।
भले ही लील ले इस काठ को तू,
न पा सकती पुरुष विभ्राट को तू ।’

‘महानिर्वाण का क्षण आ रहा है, नया आलोक-स्यन्दन आ रहा है;
तपस्या से बने हैं यन्त्र जिसके, कसे जप-याग से हैं तन्त्र जिसके;
जुते हैं कीत्तियों के वाजि जिसमें, चमकती है किरण की राजि जिसमें:
हमारा पुण्य जिसमें झूलता है, विभा के प-सा जो फूलता है ।’

‘स्चा मैनें जिसे निज पुण्य-बल से, दया से, दान से, निष्ठा अचल से;
हमारे प्राण-सा ही पूत है जो, हुआ सङ्वर्म से उद्भूत है जो;
न तत्त्वों की तनिक परवाह जिसको, सुगम सर्वत्र ही है राह जिसको;
गगन में जो अभय हो घूमता है, विभा की ऊर्मियों पर झूमता है ।’

‘अहा! आलोक-स्यन्दन आन पहुंचा,
हमारे पुण्य का क्षण आन पहुंचा ।
विभाओ सूर्य की! जय-गान गाओ,
मिलाओ, तार किरणों के मिलाओ ।’

‘प्रभा-मण्डल! भरो झंकार, बोलो !
जगत्‌ की ज्योतियो! निज द्वार खोलो !
तपस्या रोचिभूषित ला रहा हं
चढा मै रश्मि-रथ पर आ रहा हंद ।’

गगन में बध्द कर दीपित नयन को,
किये था कर्ण जब सूर्यस्थ मन को,
लगा शर एक ग्रीवा में संभल के,
उड़ी ऊपर प्रभा तन से निकल के !

सप्तम सर्ग का यह भाग कर्ण की आत्मा की परिपक्वता, उसका अंतरसंघर्ष, धर्म-अधर्म की उलझन, आत्मग्लानि, और अंततः आत्ममोक्ष की गाथा है। यह कविता केवल युद्ध नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, नैतिक द्वंद्व और आत्मबोध की यात्रा का अमर आख्यान है।

दिनकर की यह रचना दर्शाती है कि कर्ण एक युद्धरत योद्धा ही नहीं, बल्कि अपने अंतर्मन से जूझता हुआ एक महान पुरुष था जिसने मित्रता को धर्म माना, परंतु अंत में आत्मा की शुद्धता को सबसे ऊपर रखा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सर्व शिरोमणि विश्व सभा के आत्मोपम विश्वंभर के – Sarv Shiromani Vishv Sabhaake

सर्व शिरोमणि विश्व सभा के आत्मोपम विश्वंभर केसर्व-शिरोमणि विश्व-सभाके,...

सौंप दिये मन प्राण उसी को मुखसे गाते उसका नाम – Saump Diye Man Praan Useeko

सौंप दिये मन प्राण उसी को मुखसे गाते उसका...

भीषण तम परिपूर्ण निशीथिनि – Bheeshan Tamapariporn Nishethini

भीषण तम परिपूर्ण निशीथिनिभीषण तमपरिपूर्ण निशीथिनि, निविड निरर्गल झंझावात...

अनोखा अभिनय यह संसार

Anokha Abhinay Yah Sansarअनोखा अभिनय यह संसार ! रंगमंचपर...
error: Content is protected !!